भोगर खिचड़ी की रेसिपी: कैसे बनाएं बंगाली स्टाइल में मूंग दाल की खिचड़ी
बहुत सारे मसालों और सब्जियों संग बननें वाली 'भोगर खिचड़ी' पारम्परिक बंगाली डिश है, जिसे मुख्यतौर पर प्रसाद के रूप में ही बनाया जाता है। बंगाली परम्परा के अनुसार भोगर खिचड़ी के बिना दुर्गा पूजा अधूरी ही मानी जाती है। यहां तक कि इसे खासतौर पर अष्टमी वालें दिन बनाकर, प्रसाद के तौर बांटा जाता है। पारम्परिक तौर पर यह खिचड़ी गोबिंदोभोग चावलों से बनाई जाती है, लेकिन आप चाहें तो इसे बासमती चावलों संग भी बना सकते है। बंगाल की यह खास खिचड़ी बनाने में भी बहुत आसान है, साथ ही अगर आप यहां दी जा रहीं, रेसिपी को स्टेप बाई स्टेप फॉलों करेंगे तो, आपको कोई परेशानी भी नहीं होगी। इतना ही नहीं, हम आपके लिए लाए है इसका रेसिपी वीडियो और फोटोज भी। Ingredients बासमती चावल - 1 कप पानी - ½ कप + धोने के लिए मूंग दाल - 1कप तेल - 6 टेबिल स्पून दाल चीनी - 4 (एक इंची वाली) इलायची- 4 लौंग - 7 अदरक(कसी हुई) - 1 टेबिल स्पून हल्दी पाउडर - ½ टी स्पून जीरा पाउडर - 1 टी स्पून सरसों का तेल - 1 टेबिल स्पून तेज पत्ता - 2 सूखी लाल मिर्च - 2 जीरा - 1