Posts

Showing posts from June, 2018

मानसून में मसालेदार चिकन का मजा

Image
- ऋषिना घिल्डियाल  > हम में से अधिकांश लोग वर्षा आरंभ होते ही स्वाभाविक रूप से भजिया और चाय की सोचने लगते हैं, लेकिन जब मानसून 3 महीने तक चलने वाला हो तब कुछ समय बाद यह ऊबाऊ लग सकता है। हम जानते हैं कि मानसून के साथ सीलन और नीरसता, सर्दी और खांसी भी आती हैं और चाहे जितनी आवश्यकता हो, पोषण को भी दरकिनार नहीं किया जा सकता।  वर्षा हमारे भोजन में मसालों का स्वाभाविक बहाना भी बन जाती है। मैं उपयुक्त ठंडा, डिब्बाबंद और पहले से कटे हुए चिकन तैयार रखता हूं। हालांकि चिकन हमारे पड़ोस में ही मिल जाता है, लेकिन मुझे बूचड़खाने नहीं जाना पड़ता है और स्वास्थ्य एवं गुणवत्ता बनी रहती है। इससे मुझे फटाफट सुविधाजनक ढंग से रुचिकर भोजन बनाने में आसानी होती है, जो प्रोटीनयुक्त और रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाले गुणों से भरपूर होते हैं (यह वर्षा ऋतु में एक वरदान है, जब संक्रमण की आशंका बढ़ी रहती है)। इसमें औषधीय गुणों वाले अदरक, कालीमिर्च, मिर्ची, लहसुन मिला दें जिन्हें मैं परिवार को सिसकी और बुखार से बचाने के लिए दिल खोलकर मिलाता हूं। चिकन के साथ भोजन पकाने की खूबसूरती यह है कि इसे रुचिकर सूप से लेकर

मुंह में पानी लाए लाजवाब हैदराबादी मटन

Image
सामग्री : मटन 500 ग्राम, 1 कप दही,  2 प्याज, 1 टमाटर, 2 बड़े चम्मच अदरक-लहसुन का पेस्ट, 3 हरी मिर्च, 2 बड़े चम्मच किसा नारियल, 1/2 चम्मच हल्दी, 2 चम्मच धनिया पावडर, 1/2 चम्मच जीरा पावडर, 1 चम्मच लाल मिर्च पावडर, 1/2 छोटा चम्मच गरम मसाला, 1 दालचीनी का टुकड़ा, 4 लौंग, 2 हरी इलाइची, 1 तेज पत्ता, 1 बड़ा चम्मच खसखस, थोड़ी-सी केसर, 1 बड़ा चम्मच क्रीम, 2 बड़े चम्मच तेल, 1 बड़ा चम्मच घी और स्वादानुसार नमक। विधि : सबसे पहले मटन को अच्छी तरह साफ कर लें। अब एक बड़े चम्मच कुनकुने दूध में केसर को भिगाकर रखें। खसखस को 10‍ मिनट तक पानी में भिगाकर रखें। अब मटन के टुकड़ों को एक बड़े कटोरे में लें, इसमें अदरक-लहसुन का पेस्ट, हरी मिर्च, लाल मिर्च, धनिया तथा जीरा पावडर और दही मिलाएं। अच्‍छी तरह मिलाने के बाद इसे एक घंटे के लिए ऐसे ही छोड़ दें। अब खसखस और ‍किसे हुए नारियल को पीस कर इसका पेस्ट बना लें। एक कड़ाही में तेल और घी गर्म करें। जब यह उबलने लगे तब इसमें सारे मसाले मिला दें और थोड़ी देर पकाएं। फिर इमसें प्याज डालें और सुनहरा-भूरा होने तक पकाएं। तत्पश्चात इसमें टमाटर डालें और तेल छोड़ने

गिल्की के चटपटे पकौड़े बनाने की सरल विधि (देखें वीडियो)

Image
सामग्री :     2 पतली गिल्की, 1 बड़ी कटोरी बेसन, 1 छोटा चम्मच चावल का आटा, 2 हरी मिर्च बारीक कटी, 1 चम्मच सौंफ, 1 चम्मच सौंफ, चुटकीभर हींग, 1 चम्मच लालमिर्च पावडर, हरा धनिया, नमक स्वादानुसार, तलने के लिए तेल। विधि :  सर्वप्रथम गिल्की को छीलकर उसके पतले गोल-गोल पीसेस करके तैयार रख लें। अब 1 तपेले में बेसन लेकर उसमें चावल का आटा डालकर उसमें कटी हरी मिर्च, लालमिर्च पावडर, हींग, नमक, सौंफ, हरा धनिया डालकर हल्का गाढ़ा घोल बना लें। मोयन के लिए 1 चम्मच तेल डाल लें।  अब एक कड़ाही में तेल गरम करके तैयार घोल में गिल्की के पीसेस डुबोकर तल लें और गरमा-गरम गिल्की के पकौड़े हरी चटनी या टोमॅटो सॉस के साथ पेश करें। 

बस अपनाएं ये 8 सरल टिप्स और स्वादिष्ट काजू करी तैयार

Image
सामग्री : काजू (2 भाग में टुकड़े किए हुए) 100 ग्राम, 50 ग्राम मावा, 2 कप दूध, 2 टमाटर, 2 प्याज, 3-4 हरी मिर्च, एक टुकड़ा अदरक, 2-3 कली लहसुन, 1/4 चम्मच हल्दी, 2 चम्मच खसखस या तिल्ली, 2-3 लौंग, 5-6 काली मिर्च, नमक स्वादानुसार, 1/2 चम्मच शक्कर, तलने के लिए घी। विधि : टिप्स 1.  सबसे पहले काजू को सादे पानी में उबाल लें। टिप्स 2. काजू को उबालते वक्त उसमें थोड़ा-सा नमक मिला दें। टिप्स 3.  अब टमाटर, प्याज को अलग-अलग पीस लें। टिप्स 4.  अदरक, हरी मिर्च, लौंग, काली मिर्च, खसखस मिलाकर पेस्ट बना लें। टिप्स 5.  गर्म घी में जीरे का छौंक लगा कर उसमें खसखस वाला पेस्ट डाल दें, अब इसमें मावा डालकर थोड़ी देर और भूनें। टिप्स 6.  अब इसमें टमाटर का जूस व सूखा मसाला डाल दें। टिप्स 7.  मिश्रण में दूध व काजू डालकर तब तक भूनें जब तक घी न छूट जाए। टिप्स 8.  ऊपर से हरा धनिया व मलाई डालकर सजाएं व गरमा गरम स्वादिष्ट काजू करी रोटी या लच्छा पराठा के साथ परोसें।

बारिश के मौसम में मन को लुभाए स्पाइसी भुट्‍टा पकौड़ी, पढ़ें सरल विधि...

Image
मयूरी कासलीवाल राय हमारा मन बरसात का मौसम आते ही कुछ चटपटा खाने को दौड़ने लगता है। हल्की-फुल्की बारिश में घूमने के साथ ही किसी चाट-पकौड़ी की दुकान पर जाकर गरमा-गरम कचोरी-समोसे, पकौड़े खाने के मौके तलाशने लगता है। आपके लिए पेश हैं बरसते पानी में चटपटा व्यंजन बनाने की सरल रेसिपी  सामग्री : 4-5 नरम दाने वाले भुट्टे, एक कटोरा चम्मच बेसन, 4-5 हरी मिर्च, एक टुकड़ा अदरक, 4-5 लहसुन की कली, एक-एक छोटा चम्मच जीरा व मोटी सौंफ, चुटकी भर हींग, बारीक कटा हरा धनिया, नमक, लाल मिर्च पिसी हुई एवं तलने के लिए तेल। विधि :  सबसे पहले भुट्टों को साफ करके कद्दूकस करें। अब भुट्‍टे को हरी मिर्च, अदरक एवं लहसुन को मिक्सी में दरदरा पीसें। तेल को छोड़कर शेष सभी मसाला सामग्री इसमें मिलाएं और गाढ़ा घोल बना लें।  कड़ाही में तेल गरम करके गोल आकार के भुट्‍टे के भजिए बनाते हुए कुरकुरे तल लें। अब तैयार स्पाइसी भुट्‍टा पकौड़ों को हरी चटनी या सॉस के साथ इसे पेश करें और गरमा-गरम चाय के साथ पकौड़ों का आनंद उठाएं। 

लाजवाब चिकन बिरयानी

Image
सामग्री 1 किग्रा बासमती चावल या कोई भी अन्य अच्छे चावल धोने के बाद 1 घंटा भिगोकर रखें। 2 किग्रा चिकन, काफी बड़े टुकड़ों में काटी हुई तेज पत्तियां, 2 चम्मच गरम मसाला, 1/2 किलो कटा हुआ टमाटर, 3 दालचीनी, 4 लौंग, 5 इलायची, 1 जायफल फूल, 2 कप तेल, नमक स्वादानुसार, 5 हरी मिर्च, 3 बड़े चम्मच अदरक-लहसुन का पेस्ट, 2 चम्मच मिर्च पाउडर, 1/2 किग्रा कटे हुए प्याज, 1 चम्मच हल्दी पाउडर, 1/2 कप ताजा टकसाल पत्ते, 1 कप दही। ऐसे बनाएं चिकन बिरयानी चिकन धो लें और आधे घंटे के लिए मसाला पाउडर, हरी मिर्च का पेस्ट, दही, आधा अदरक-लहसुन का पेस्ट और हल्दी पाउडर डालकर रख दें। एक बड़े बर्तन में तेल या घी डालें। अदरक-लहसुन का पेस्ट, प्याज, लौंग, दालचीनी, इलायची, जायफल फूल डालकर कुछ समय के लिए भूनें। अब इसमें कटा हुआ टमाटर, टकसाल पत्ते और मिर्च पाउडर डालें और गैस की आंच को कम कर दें जब तक कि मिश्रण में से तेल अलग न हो जाए और टमाटर अच्छी तरह न पक जाए। अब इसमें मसालेदार चिकन और नमक डालें और 10 मिनट के लिए पकाएं। जब तक चिकन न पक जाए, चिकन के टुकड़े अलग कर दें। अब कुकर में 7 गिलास पानी डालें और इसमें चावल डाल

पौष्टिक एवं स्वादिष्ट सत्तू बॉल्स, पढ़ें सरल विधि...

Image
सामग्री :  250 ग्राम सत्तू, 150 ग्राम घी, 250 ग्राम शक्कर का बूरा, 50 ग्राम मेवे की कतरन, 1 चम्मच पिसी इलायची पावडर।  विधि :  सत्तू को छान लें। उसमें शक्कर का बूरा, मेवे एवं इलायची पावडर डालकर अच्छी तरह मिलाएं। घी को पिघलने तक गर्म करें।  अब सत्तू में पिघला घी डालकर अच्छी तरह मिक्स करें। इस मिश्रण के गुलाब जामुन की साइज के बॉल्स बना लें। लीजिए सफर में ले जाने के लिए पौष्टिक एवं स्वादिष्ट सत्तू बॉल्स तैयार हैं। यह उत्तम नाश्ता है, जो कई दिनों तक खराब नहीं होता हैं और सेहत के लिए सुपाच्य और तृप्तिदायक है।

Ramadan Recipes : शाही खजूर हलवा बनाने की सरल विधि, यहां पढ़ें...

Image
सामग्री : 2 कप पिंडखजूर, 1 कटोरी गीला नारियल कद्दूकस किया हुआ, 1 कप मावा, 1/2 कप चीनी, 1/2 कप घी, 1/2 कटोरी कटे मेवे की कतरन। विधि : सबसे पहले खजूर को धोकर उनके बीज निकालें और पेस्ट बना लें। अब एक पैन में घी गर्म करके खजूर पेस्ट को 2-3 मिनट धीमी आंच पर भूनें। अब इसमें मावा, नारियल और चीनी डालकर भूनें। जब मिश्रण सूख जाए तो गैस बंद कर दें। अब हलवे को प्लेट में डालकर ऊपर से मेवे से सजा कर गरमा-गरम शाही खजूर हलवा खाएं और खिलाएं।