लजीज पोटॅटो-पालक कबाब

सामग्री : 

250 ग्राम ताजे पालक के पत्ते, 2 आलू बड़े आकार के, आधा कप मूंगफली दाने, आधा कप चना दाल, हरा धनिया, प्याज, हरी मिर्च (बारीक कटी हुई), 1 चम्मच ताजा नींबू का रस, 4 ब्रेड का चूरा, चाट मसाला एवं स्वाद के अनुसार नमक। 

विधि : 

सबसे पहले पालक को धोकर बारीक काट लें। आलू को उबालकर किस लें। अब मूंगफली व चने की दाल को सेंक कर पीस लें। फिर उबले आलू में पिसी चना दाल व मूंगफली मिला लें।

अब बारीक कटे प्याज, हरी मिर्च, धनिया और पालक को ब्रेड चूरे के साथ मिला लें। सभी सामग्री को मिक्स करें इनकी टिकिया बना कर तल लें। टोमॅटो सास और हरी चटनी के साथ लजीज पोटॅटो-पालक कबाब पेश करें।

Comments

Popular posts from this blog

हैदराबादी पालक का सालन बनाने की विधि

लाजवाब प्रोन्स विथ टोमॅटो ग्रेवी

पनीर भुर्जी : स्वादिष्ट, मसालेदार और झटपट बनने वाली वेजिटेरियन रेसिपी, पढ़ें आसान विधि...