तंदूरी मैजिक मसाला मोमोज
सामग्री ऑइल 1 टेबलस्पून बटर 4 टेबलस्पून मैदा 100 ग्राम सोयाबीन चंक्स 4 टेबलस्पून शिमला मिर्च 1 प्याज 1 अदरक छोटा टुकड़ा लहसुन 8 कलियां पत्तागोभी नमक स्वादानुसार क्रीम 1/2 कप मैजिक मसाला 1 पैकेट तंदूरी मसाला 1 टेबलस्पून रेड कलर 1 पिंच गार्लिक सॉस हरी चटनी सेंकने के लिए कोयला मोमोज की स्टफिंग पत्तागोभी को कद्दूकस कर लें और प्याज व शिमला मिर्च को बारीक काट लें। इसमें सोया चंक्स मिलाएं और स्वादानुसार नमक के साथ मैजिक मसाले का एक पाउच डाल लें। स्टफिंग को हलका-सा फ्राई कर लें। क्रीम पेस्ट क्रीम के साथ गार्लिक सॉस और हरी चट...