इंदौरी पोहा चटपटा, खट्‍टा-मीठा... बस देखते ही मुंह में आ जाए पानी

 पोहा रेसिपी : 


पूरे देश में इंदौरी पोहा पसंद किया जाता है। सुबह उठते ही इंदौरियों का मन  पोहा-जलेबी खाने के लिए ललचाता रहता है। यह पोहा हल्का-फुल्का और मजेदार होने की वजह  से इसे नाश्ते में खाना इंदौरियों का शगल बन चुका है। हम पाठकों के लिए लेकर आए हैं  चटपटे झन्नाट इंदौरी पोहे का टेस्टी जायका बनाने की सरल विधि-

इसे बाजार से खरीदकर खाना जितना आसान है, उतना ही आसान है घर पर बनाना। सुबह हो  या शाम दोनों समय आप पोहे का लुत्‍फ उठा सकते हैं। 



 सामग्री :


 250 ग्राम पोहा, 2-3 हरी मिर्च और 1 बड़े साइज का प्याज (बारीक कटा हुआ), पाव  चम्मच हल्दी पावडर, पाव चम्मच कालीमिर्च पावडर, 2 छोटे चम्मच शकर, छौंक के लिए  राई-जीरा, 1 चम्मच सौंफ, थोड़ा-सा मीठा नीम, चुटकीभर हींग, 1 बड़ा चम्मच तेल, नमक  स्वादानुसार, बारीक कटा हरा धनिया, आधा बारीक कटा प्याज, सेंव, जीरावन मसाला और 1  नींबू। 

 सर्वप्रथम पोहे को एक बड़ी परात या थाली में लेकर साफ करके 2-3 बार पानी से धो लें। थाली  को तिरछी करके पोहे का सारा पानी निकाल लें और उसे एक तरफ ढेरी करके जमा दें। करीबन  15-20 मिनट तक उसे गलने दें।

अब एक कड़ाही में तेल गरम करके राई-जीरा तड़काएं। मीठा नीम, सौंफ और हींग डालें। फिर  हरी मिर्च डालें, अब प्याज डालकर गुलाबी होने तक भून लें। अब हल्दी डालें। इसके बाद पोहे में  कालीमिर्च, नमक, शकर डालकर अच्छी मिक्स करें और कड़ाही में डाल दें। एक प्लेट से ढंककर  5-7 मिनट तक धीमी आंच पर पोहे को पकने दें। तत्पश्चात गैस बंद कर दें, ऊपर से हरा  धनिया बुरकें।

अब पोहे को प्लेट में परोसें, ऊपर से जीरावन, सेंव, कटा प्याज डालें और नींबू निचोड़कर टेस्टी,  चटपटे इंदौरी खट्‍टे-मीठे पोहे का आनंद लें।


Comments

Popular posts from this blog

समा के चावल (मोरधन) का उपमा बनाना है तो आजमाएं ये 6 सरल टिप्स

क्या होता है सी-फूड, क्या आपको पसंद है

लाजवाब चिकन बिरयानी